गुरुवार, 14 सितंबर 2017
मंगलवार, 12 सितंबर 2017
bhajan-ओ गौरा के लाला
भजन
ओ गौरा के लाला ,तुम हो दीन दयाला
ओ मेरे गणपति लाला ,ओ मेरे गणपति लाला
ओ मेरे गणपति लाला ,ओ मेरे गणपति लाला
मूषक सवारी आते हो , ऋद्धि-सिद्धि लाते हो
बिघ्नों को दूर भगाकर के ,बिगड़े काम बनाते हो
ओ मेरे गणपति लाला ,ओ मेरे गणपति लाला
ओ गौरा -----------------------
जब जब गणपति आते हो ,भक्तों पे हर्षाते हो
भक्तों के दिल में रहते हो ,सद्बुद्धि को देते हो
ओ मेरे गणपति लाला ,ओ मेरे गणपति लाला
ओ गौरा -----------------------
लड्डू का भोग लगाते हो ,मोदक भी खाते हो
सुख समृद्धि लाते हो ,भव से पार लगाते हो
ओ मेरे गणपति लाला ,ओ मेरे गणपति लाला
ओ गौरा -----------------------
जब गणपति जी जाते हैं ,भक्ता टेर लगाते हैं
अगले बरस जल्दी आना ,गणपति बप्पा मोरया
ओ मेरे गणपति लाला ,ओ मेरे गणपति लाला
ओ गौरा -----------------------
ओ गौरा -----------------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
सदस्यता लें
संदेश (Atom)