भजन
चुटकी बजा बजा के नाच रहे हनुमान
छम छमाछम ,नाच रहे हनुमान
चुटकी बजा ---------------------
ह्रदय में सिया राम बसाके ,मुख में सीता राम
झूम झूम के ,नाच रहे हनुमान
चुटकी बजा ---------------------
झाँकी देख सिया राम की ,मुस्काएं हनुमान
सीता राम सीता राम ,गाये रहे हनुमान
चुटकी बजा ---------------------
मन ही मन में सोच रहे ,कैसे सुन्दर हैं सिया राम
अपने -s चरणों में ,लेलो सिया राम
चुटकी बजा ---------------------
सिया राम मुक्ति के धाम ,हनुमान भक्ति के धाम
हम सबको भी ,शरण में लेलो भगवान
चुटकी बजा ---------------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
शरणागत नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें