भजन
जय जय साईं नाथ बाबा ,जय जय साईं नाथ
जिस घर से तेरी निकले पालकी ,
जय जयकार होवे -२
सारी पीड़ा हरके उसको ,
मालामाल कर देवे -२
ऐसे साईं नाथ बाबा ,ऐसे साईं नाथ
जय जय साईं नाथ बाबा----------------
स्वयं को कष्ट में रखके बाबा ,
भक्तों के दुःख हरते -२
सारे दुःख लेकर उसके ,
सारे सुख दे देते -२
ऐसे साईं नाथ बाबा ,ऐसे साईं नाथ
जय जय साईं नाथ बाबा----------------
जब जब दुखियों ने है पुकारा ,
हँसके दर्शन देते -२
बच्चों पे कृपा बरसाके
खुद भी खुश हो जाते -२
ऐसे साईं नाथ बाबा ,ऐसे साईं नाथ
जय जय साईं नाथ बाबा----------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें