भजन
मेरे दाता तो एक हैं ,मेरे दाता के रूप अनेक हैं -२
१. मेरे दाता ही अर्द्धनारीश्वर ,मेरे दाता ही माता और पिता
मेरे दाता ही ब्रह्मा विष्णु महेश ,मेरे दाता ही देवी देवता अनेक
मेरे दाता तो ---------------------
२. मेरे दाता ही धरती आकाश सूर्य ,मेरे दाता ही वायु जल और अग्नि
मेरे दाता ही जलचर नभचर ,मेरे दाता ही नर तन हैं मन
मेरे दाता तो ---------------------
३. मेरे दाता में सृष्टि समायी ,मेरे दाता ही करता भरता हर्ता
मेरे दाता ही सबकी श्वासें ,मेरे दाता ही सबकी धड़कन
मेरे दाता तो ---------------------
४. मेरे दाता ही कर्म और धर्म ,मेरे दाता ही पाप और पुण्य
मेरे दाता ही जन्म मृत्यु ,मेरे दाता ही कालों के काल हैं
मेरे दाता तो ---------------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें