सोमवार, 5 फ़रवरी 2018

क्यों बस गयी ऊँचे पहाड़ों में


क्यों बस गयी ऊँचे पहाड़ों में



क्यों बस गयी ऊँचे पहाड़ों में ,महारानी मेरी मैया
१. ऊँचे पर्वत चढ़ा न जाये ,पैर में पड़ गए छाले
बांह पकड़ मेरी ले जाओ मैया ,दर्शन तेरा करलें
क्यों बस गयी -------------------------------

२. पूर्णागिरी कैसे आऊं ,ऊँची नीची सीढ़ी
वैष्णोदेवी कैसे आऊं ,ऊँची नीची सीढ़ी
लहंगा चुन्नी लायी मैया ,कैसे तुझे उढ़ाऊँ
क्यों बस गयी -------------------------------

३.  मनसा देवी कैसे आऊं ,ऊँचा नीचा रस्ता
चण्डी देवी कैसे आऊं ,ऊँचा नीचा रस्ता
सोलह सिंगार लायी मैया ,कैसे तुझे सजाऊँ
क्यों बस गयी -------------------------------

४.  चिंतपूर्णी कैसे आऊं ,टेढ़ा मेढ़ा रस्ता
ज्वाला देवी ,टेढ़ा मेढ़ा रस्ता 
ध्वजा नारियल लायी मैया ,कैसे तुझे चढ़ाऊँ
क्यों बस गयी ------------------------------

५.  कलकत्ता में कैसे आऊं ,बड़ा ही लम्बा रस्ता
नैना देवी कैसे आऊं ,बड़ा ही लम्बा रस्ता
फल और मेवा लायी मैया ,कैसे भोग लगाऊं 
क्यों बस गयी ------------------------------





























शरणागत नीलम सक्सेना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें