भजन
श्री राम नाम गुण गाएगा ,तो भव से पार हो जाएगा -२
१. दुनिया की है रीत निराली ,थोड़ी उजली थोड़ी काली
कैसे तू बच पायेगा ,जो भव से पार हो जाएगा
श्री राम नाम -------------------------
२. नेक कमाई कर ले बन्दे,छोड़ सारे गोरख धंधे
नहीं तो फिर पछताएगा , तो कैसे पार हो जाएगा
श्री राम नाम -------------------------
३. हम सब तो हैं एक कठपुतली ,उसके हाथ में सबकी डोरी
चाहे वो जैसे नचाएगा ,तो भव से पार हो जाएगा
श्री राम नाम -------------------------
४. सारे जग की झूठी माया ,सारे झूठे रिश्ते नाते
उसमें तू फंस जाएगा ,तो कैसे पार हो जाएगा
श्री राम नाम -------------------------
५. हम भी उसके तुम भी उसके ,सारा जग है उसका बन्दे
जो प्रभु की शरण में आएगा ,वो भव से पार हो जाएगा
श्री राम नाम -------------------------
शरणागत
नीलम सक्सेना