भजन
जय भोले भंडारी बाबा, जय भोले भंडारी,
सुनलो बात हमारी बाबा, सुनलो बात हमारी ।
जय -----------------------
१. भोलेनाथ गौरा गणपति की , नंदी वैल सवारी
जब भक्तों ने टेर लगाई, करी नहीं है देरी
जय भोले -----------------------
२. सावन कहे पुकार के भोले आये हमारे
शरण भोले की आ जाओ बन्दों, करलो बेडा पार रे
जय भोले -----------------------
३. भांग चढ़ाओ धतूरा चढ़ाओ और चढ़ाओ बेलपत्री
घोंट घोंट के भंगिया पीकर, भोले को चढ़ गयी मस्ती
जय भोले -----------------------
४. जो भोले के दर पर आता खाली हाथ नहीं जाता
भर-भर झोली वह ले जाता,जय जयकार लगाता
जय भोले -----------------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
शरणागत नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें