भजन
आना जी आना मइया , मेरे घर आ जाना
आ जाना माँ आ जाना
मैं करूंगी इंतज़ार , मेरे घर आ जाना
१. केसर मइया अंगन बुहारूँ , हर हर गोबर अंगन लिपाऊं
मुतियन मैया चौक पुराऊं , चन्दन चौकी मैया लगवाऊं
पल पल निहारूं तेरी वाट , मेरे घर आ जाना
आना जी आना मइया , मेरे घर-------------------------
२. आप भी आना जगदम्वे को लाना , अम्बे को लाना सातों को लाना
हनुमत को लाना लांगुर को लाना , दर्शन करूं सपरिवार मेरे घर आ जाना
आना जी आना मइया , मेरे घर-------------------------
३. मेरे घर आओगी झूला झुलाऊँगी , पीपल के पेड़ पर झूला डलाउँगी
रेशम की डोरी चन्दन की पटली , झोटा दुंगी सपरिवार मेरे घर आ जाना
आना जी आना मइया , मेरे घर-------------------------
४. मेरे घर आओगी भोग लगाउंगी , लाल लाल चुनरी मइया को उड़ाऊंगी
सोलह श्रृंगार मइया को कराऊंगी , ध्वजा नारियल भेंट चढ़ाउंगी
शीश नवाऊँ सपरिवार , मेरे घर आ जाना
आना जी आना मइया , मेरे घर-------------------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें