भजन
सिया राम की सुन्दर जोड़ी, देखो नैना भर भर के
हनुमान को लगती प्यारी, देखो नैना भर बाहर के
सिया राम की--------------------------
१.भरत शत्रुघ्न लक्ष्मण प्यारे, श्री राम को लगते प्यारे
मात कौशल्या सुमित्रा कैकई, देखो नैना भर भर के
सिया राम की-----------, हनुमान को----------------
२. जनक दुलारी सीता प्यारी, दशरथ दुलारे राम जी प्यारे
अंजनी पुत्र हैं हनुमान, देखो नैना भर भर के
सिया राम की-----------, हनुमान को----------------
३. पिता की आज्ञा शिरोधार्य धर, चौदह बरस बनवास गुजारे
बड़े-बड़े राक्षस संहारे, रावण को भी मार गिराए
मात जानकी मुक्त कराई, देखो नैना भर भर के
सिया राम की-----------, हनुमान को----------------
४. सिया राम जी राज बिठाये, भरत शत्रुघ्न चंवर डुलाये
चरणों में बैठे हैं हनुमान, देखो नैना भर भर के
सिया राम की-----------, हनुमान को----------------
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें