भजन
हमें तो लूट लिया, कान्हा संग ग्वालों ने
गोरे गोरे ग्वालों ने, सांवरे कान्हा ने
१. तेरा गोकुल नगरी आना, और असुरों को मार गिराना
यशुदा को माँ बुलाना, और नन्द को बाबा बुलाना
हमें तो लूट लिया, कान्हा की शरारत ने
गोरे गोरे ग्वालों ने, सांवरे कान्हा ने
२. तेरा वृन्दावन में जाना, और बांके बिहारी बनना
भक्तों को दर पे बुलाना, और भव से पार लगाना
हमें तो लूट लिया कान्हा की अदाओं ने
गोरे गोरे ग्वालों ने, सांवरे कान्हा ने
३. तेरा वरसाने में जाना, और राधा को बुलाना
राधा से प्रीति लगाना, राधा संग व्याह रचाना
हमें तो लूट लिया, कान्हा की निगाहों ने
गोरे गोरे ग्वालों ने, सांवरे कान्हा ने
४. तेरा द्धारका में जाना, और द्धारका वसाना
रुक्मणी से व्याह रचाना सुदामा की बिगड़ी बनाना
हमें तो लूट लिया, कान्हा की चतुराई ने
गोरे गोरे ग्वालों ने, सांवरे कान्हा ने
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें