भजन
किये जा राम का सुमिरन ,जो होगा देखा जायेगा
ये संसार नश्वर है , कुछ देता नहीं सुझाई
पल -पल आयु घटती जाए ,क्या करू मेरे भाई
करले राम चरण से प्यार ,जो होगा देखा जायेगा
किये जा --------------------------------
क्या भरोसा श्वांस का ,कल आये या न आये
ज़िंदगी का क्या भरोसा ,न जाने क्या होये
जपले राम का तू नाम ,जो होगा देखा जायेगा
किये जा --------------------------------
क्या करता है मेरा मेरा ,कुछ नहीं है तेरा
सब यहीं रह जायेगा ,जाये तू अकेला
करले राम को तू याद ,जो होगा देखा जायेगा
किये जा --------------------------------
हम सब पत्ते एक डाल के ,जो हैं प्रभु ने बनाये
न जाने कब झड़ जाएं कोई नहीं है जाने
बसाले ह्रदय में श्री राम ,जो होगा देखा जायेगा
किये जा --------------------------------
शरणागत नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें