भजन
आनंद छबि घनश्यामा ,बोलो सिया रामा
जिसको पूजे है संसार सारा ,बोलो सिया रामा
गणपति ऋद्धि की प्यारी जोड़ी
शिव गौरा को लगती प्यारी
गणपति सिद्धि की प्यारी जोड़ी
शिव गौरा को लगती प्यारी
सारी दुनिया है जिनकी दीवानी ,बोलो सिया रामा
आनंद छबि ------------------------
विष्णु लक्ष्मी की मन भावन जोड़ी
सब देवो को लगती प्यारी
तीन लोक है जिनका दीवाना ,बोलो सिया रामा
आनंद छबि ------------------------
ब्रह्मा ब्रह्माणी की प्यारी जोड़ी
सब संतों को लगती प्यारी
वेद है जिनका दीवाना ,बोलो सिया रामा
आनंद छबि ------------------------
शिव गौरा की सुन्दर जोड़ी
सब भक्तों को लगती प्यारी
नंदी है जिनका दीवाना ,बोलो सिया रामा
आनंद छबि ------------------------
सिया राम की लुभावनी जोड़ी
हम सबको है लगती प्यारी
हनुमत है जिनका दीवाना ,बोलो सिया रामा
आनंद छबि ------------------------
राधा कृष्ण की मनमोहनी जोड़ी
सारी दुनिया को लगती प्यारी
बृजधाम है जिनका दीवाना ,बोलो सिया रामा
आनंद छबि ------------------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें