भजन
तेरे संग में रहूंगी ओ मेरी माँ
तेरे दर पे मिलूंगी ओ मेरी माँ
ओ मेरी माँ ,ओ मेरी माँ
तेरे संग--------------------------
तुम मैया बनो ,मैं बेटी बनूँ
मंदिर में मिलेंगे ,ओ मेरी माँ
ओ मेरी माँ ,ओ मेरी माँ
तेरे संग--------------------------
तुम दाती बनो ,मैं भिखारन बनूँ
तू ही झोली भरेगी ,ओ मेरी माँ
ओ मेरी माँ ,ओ मेरी माँ
तेरे संग--------------------------
तुम मालकिन बनो ,मैं दासी बनूँ
तेरे चरणों में रहूंगी ,ओ मेरी माँ
ओ मेरी माँ ,ओ मेरी माँ
तेरे संग--------------------------
तुम ज्योति बनो ,मैं बाती बनूँ
दीपक में जलूँगी ,ओ मेरी माँ
ओ मेरी माँ ,ओ मेरी माँतेरे संग--------------------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें