भजन
ये दुनिया अज़ब तमाशा है ,सुनलो दुनियावालों
सुनलो दुनियावालों ,अरे सुनलो दुनियावालों
१. संत मुनिजन ज्ञानी कहते ,ज्ञानी और वैरागी कहते
हम सब उसके खेल खिलौने ,सुनलो दुनियावालों
ये दुनिया ---------------------------------------
२. कर्म धर्म तुम करते रहना ,ये कर्तव्य तुम्हारा है
और प्रभु की भक्ति करना ,सुनलो दुनियावालों
ये दुनिया ---------------------------------------
३. काम क्रोध मद लोभ ये मत्सर ,तुम्हे सदा ही फंसाते हैं
विषय वासना में न फंसना ,सुनलो दुनियावालों
ये दुनिया ---------------------------------------
४. करनी भरनी यहीं है भैया ,ध्यान लगाकर सुनलो भैया
इससे कोई नहीं है बचता ,सुनलो दुनियावालों
ये दुनिया ---------------------------------------
५. लख चौरासी से बचना है ,सत्संग में तुम जाना रे
गुरु उपदेश को ध्यान में रखना ,सुनलो दुनियावालों
ये दुनिया ---------------------------------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें