भजन
पीले राम नाम का प्याला , और बन जा किस्मत वाला
बन जा किस्मत वाला ,अरे बन जा किस्मत वाला
पीले राम नाम का प्याला , और बन जा किस्मत वाला
१. गुरु बताएं पीले बन्दे ,राम रस प्याला -२
राम रस पीकर बन्दे ,खुल जाये किस्मत का ताला
पीले राम नाम का प्याला , और बन जा किस्मत वाला
२. गुरुदेव की बात मानले ,वही तुझे सँवारे-२
जिस जिस ने ये प्याला पिया ,हो गया बोलबाला
पीले राम नाम का प्याला , और बन जा किस्मत वाला
३. राम नाम का प्याला पीकर ,तर गए सारे पापी -२
उसने अपना भाग्य जगाया ,जिसने राम नाम है बोला
पीले राम नाम का प्याला , और बन जा किस्मत वाला
४. गुरु शरण में जो भी आता ,राम नाम है पाता -२
गुरु नाम की महिमा देखो ,हुआ कुल का नाम उजाला
पीले राम नाम का प्याला , और बन जा किस्मत वाला
५. जिस घर में हो राम का नाम ,वह है स्वर्ग समान -२
राम नाम का सुमिरन कर ले ,करले घर में उजाला
पीले राम नाम का प्याला , और बन जा किस्मत वाला
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें