भजन
इक तेरा सहारा है कोई न हमारा है
इस जग के रखवारे ,बस तू ही हमारा है
१. मेरी नइया पड़ी किनारे है ,इस नइया का कोई न खेवैया
मेरी नइया के खेवनहारे ,बस तू ही हमारा है
इक तेरा सहारा--------------------------
२. इस चमन के मालिक आप प्रभु ,इस चमन के ही तो फूल हैं हम
इस चमन के पालनहारे ,बस तू ही हमारा है
इक तेरा सहारा--------------------------
३. मेरे जर्जर हैं पॉव संभालो प्रभु ,अपने चरणों की दासी बनालो प्रभु
ये जीवन है तेरे हवाले ,बस तू ही हमारा है
इक तेरा सहारा--------------------------
४. जब देह छोड़ मैं जाऊँ प्रभु ,तब तेरे ही दर्शन पाऊँ प्रभु
ये अर्जी है तेरे हवाले ,बस तू ही हमारा है
अर्जी नीलम की तेरे हवाले ,बस तू ही हमारा है
इक तेरा सहारा--------------------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें