भजन
जय भोले भण्डारी बाबा ,जय भोले भण्डारी
अदभुत तेरी माया जान न कोई पाया
जय भोले भण्डारी ---------------------
तेरी शक्ति के आगे ,कोई नहीं है टिकता
सबपे तेरी कृपा बरसे ,सन्ता हो या भक्ता
जय भोले भण्डारी ---------------------
तेरी शक्ति के आगे ,सारे देवता हारे
ब्रह्मा विष्णु महेश के ,होते हैं जयकारे
जय भोले भण्डारी ---------------------
शिव सेवा के सारे भक्ता ,हो गए हैं दीवाने
बेलपत्री और भंगिया चढ़ाके ,बोलते हैं जयकारे
जय भोले भण्डारी ---------------------
अपने भक्तों की टेर को सुनके ,करते नहीं हैं देरी
मनोकामना पूरी करते ,भक्तों पे बलिहारी
जय भोले भण्डारी ---------------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें