भजन
करो मइया को याद मइया आएगी
करो मइया से प्यार मइया आएगी
आएगी माँ आएगी ,आएगी माँ आएगी
करो मइया --------------------------
१. जब जब मैया आती है ,काली घटा छाती है
रिमझिम पड़े फुहार मैया आएगी
आएगी माँ आएगी ,आएगी माँ आएगी
करो मइया --------------------------
२. मैया जग की दाती है ,मैया सबको भाती है
दर्शन दे इक बार मैया आएगी
आएगी माँ आएगी ,आएगी माँ आएगी
करो मइया --------------------------
३. शेर सवारी आती है ,लांगुर संग में लाती है
हो रही जय जयकार ,मैया आएगी
आएगी माँ आएगी ,आएगी माँ आएगी
करो मइया --------------------------
४. नवदुर्गा रूप में आती है ,सबको संग में लाती है
करलो सब सत्कार मैया आएगी
आएगी माँ आएगी ,आएगी माँ आएगी
करो मइया --------------------------
५. मैया जब हर्षाती है ,भर भर झोली देती है
भक्तों पे होये निहाल मैया आएगी
आएगी माँ आएगी ,आएगी माँ आएगी
करो मइया --------------------------
६. देखो आ गयी मैया ,देखो आ गयी मैया
किस किस ने बुलाया ,अरे हमने बुलाया ,सबने बुलाया
हो देखो आ गयी मैया ,देखो आ गयी मैया
७. स्वागत करलो जय माता की ,मात मनालो जय माता की
शीश झुकालो जय माता की ,चरणों में पडजा जय माता की
हो देखो आ गयी मैया ,देखो आ गयी मैया
८. मैया संकट हरती है ,मैया दुखड़े हरती है
मैया पाप मिटाती है ,भव से पार लगाती है
हो देखो आ गयी मैया ,देखो आ गयी मैया
९. दुष्टों को मार गिराती है,हुंकारे मैया भरती है
पल में कष्ट मिटाती है ,खाली झोली भरती है
हो देखो आ गयी मैया ,देखो आ गयी मैया
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें