भजन
देखो आये है मइया के नवरात्रे ,
आओ मैया का स्वागत करले -२
सातों बहनो का दर्शन करलें ,
शेरावाली का स्वागत करले
१. सिंह सवारी आयी मेरी मैय्या ,
संग मे लायी लांगुर भईया
सिंह सवारी आयी मेरी मैय्यां ,
संग मे लायी हनुमत भईया
अरे चन्दन-----------
अरे चन्दन चौकी बिठाओ रे ,आओ मैया का स्वागत करले
अरे सोने सिंघासन बिठाओ रे , आओ मईया का स्वागत करले
देखो आये है ------------
२. गंगाजल से स्नान कराओ , दूध दही से स्नान कराओ
लाल लाल चोला मईया को पहनाओ ,लाल लाल चुनरी मईया को उड़ाओ
अरे फूलो का गजरा पहनाओ रे , आओ मैया का स्वागत करले
देखो आये है ------------
३. कानो मे कुण्डल मईया को पहनाओ , गले में हरवा मईया को पहनाओ
हाथो मे चूड़ी मईया को पहनाओ , हाथो मे कंगन मईया को पहनाओ
अरे हरी हरी मेहँदी लगाओ रे , आओ मैया का स्वागत करले
देखो आये है ------------
४. कमर मे तगड़ी मईया को पहनाओ , पाओं मे पायल मईया को पहनाओ
कमर मे गुच्छा मईया को पहनाओ ,पाओं मे बिछुए मईया को पहनाओ
अरे लाल लाल महावर लगाओ रे , आओ मैया का स्वागत करले
देखो आये है ------------
५. ध्वजा नारियल भेंट चढ़ाओ , फल और मेवा का भोग लगाओ
मीठा मीठा बीड़ा मईया को खिलाओ ,चरणों मे मईया के शीश नवाओ
अरे अटल सुहागन है मईया , भर भर झोली पाओ रे
देखो आये है ------------
प्रेम से बोलो जय माता की
सारे बोलो जय माता की
श्रद्धा से बोलो जय माता की
मन से बोलो जय माता की
देखो आये है मईया के नवरात्रे , आओ मईया का स्वागत करले
इति
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें