भजन
कान्हा घायल कर गयी रे ,
तेरी मधुर मुस्कान , तेरी मधुर मुस्कान
तेरी मधुर मुस्कान
१. तेरा बागों में आना , और गउओं को चराना
मोहे घायल कर गया रे , तेरा बंशी का बजाना
मुझे घायल कर गई रे , तेरी मधुर मुस्कान
कान्हा घायल---------------
२. तेरा गोपी घर में आना , और माखन को चुराना
मोहे घायल कर गया रे, तेरा माखन का खाना
मुझे घायल कर गई रे , तेरी मधुर मुस्कान
कान्हा घायल---------------
३. तेरा यमुना तट पे आना ,और चीर को चुराना
मोहे घायल गया रे , द्रोपदी का चीर बढ़ाना
मुझे घायल कर गई रे , तेरी मधुर मुस्कान
कान्हा घायल---------------
४. तेरा मंदिर में आना , और सबको दर्श दिखाना
मोहे घायल कर गया रे , राधा के संग में आना
मुझे घायल कर गई रे , तेरी मधुर मुस्कान
कान्हा घायल---------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें