गणेश बंदना
प्रेम से चरणों मे शीश नवाये-२
आओ मेरे गणपति ------------------
तुम्हे मनाये शिव गौरा को मनाये-२
तुम्हे मनाये कार्तिक को मनाये-२
प्रेम से चरणों मे शीश नवाये-२
आओ मेरे गणपति ------------------
आओ मेरे गणपति स्नान कराऊँ-२
स्नान कराऊँ पीताम्बर पहनाऊँ -२
प्रेम से चरणों मे शीश नवाये-२
आओ मेरे गणपति ------------------
आओ मेरे गणपति मुकुट सजाऊँ-२
मुकुट पहनाऊँ केसर तिलक लगाऊँ-२
प्रेम से चरणों मे शीश नवाये-२
आओ मेरे गणपति ------------------
आओ मेरे गणपति जनेऊ पहनाऊँ-२
जनेऊ पहनाऊँ चन्दन चौकी बिठाऊँ-२
प्रेम से चरणों मे शीश नवाये-२
आओ मेरे गणपति ------------------
आओ मेरे गणपति आरती उतारूँ
आरती उतारूँ तुम्हे भोग लगाऊँ
प्रेम से चरणों मे शीश नवाये
आओ मेरे गणपति ------------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें