भजन
मुझे दिल में तू बसाले , ओ माँ शेरावाली
मुझे अपने गले लगाले , ओ माँ मेहरावली । २
१. तू सबकी सुनती है , मेरी भी सुनले माँ
तेरे दर पे आयी हूँ , मुझे दासी बनाले माँ
मेरी बिगड़ी तू बनादे ,ओ माँ शेरावाली
मुझे दिल-------------
२. तेरी महिमा न्यारी है , तेरी लीला प्यारी है
तू सबके जीवन में , भरती खुशहाली है
मेरी झोली तू भरदे , ओ माँ शेरावाली
मुझे दिल-------------
३. मेरी सांस-सांस में तेरा , ही नाम बसा है माँ
आठों याम तेरा , मैं नाम जपती माँ
मेरी सुनले तू पुकार , ओ माँ शेरावाली
मुझे दिल-------------
४. मुझे भक्ति देदो माँ , मुझे शक्ति देदो माँ
हर-पल तेरा ही ,मैं दर्शन करूं माँ
मेरी विनती तू सुनले , ओ माँ शेरावाली
मुझे दिल-------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें