प्रारम्भ
मैं तो आयी हूँ -२ मैया के द्धारे
मुझे मैया के दर्शन करा दो
शेरावाली के दर्शन करा दो
मेहरावली के दर्शन करा दो
मैं तो आयी हूँ -२ _______
मैया मेरी भोली भली,सुन्दर -२ प्यारी -२
मैं भी उनकी दासी रे मुझे मैया के दर्शन करा दो
मैं तो आयी हूँ -२ _______
मैया मेरी शिव की प्यारी ,गणपति की है वह महतारी -२
मैं भी उनकी बिटिया री , मुझे मैया के दर्शन करा दो
मैं तो आयी हूँ -२ _______
मैया ने मुझको सब कुछ दिया है ,बेटे दिए है मुझे बिटिया दी है
अब मुझको अपना बनालो माँ ,मुझे मैया के दर्शन करा दो
मैं तो आयी हूँ -२ _______
हाथ जोड़कर विनती करती, शीश झुकाकर प्रार्थना करती
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ, मुझे अपने दर्शन करा दो माँ
मैं तो आयी हूँ -२ _______
इति
शरणागत
नीलम सक्सेना
मैं तो आयी हूँ -२ मैया के द्धारे
मुझे मैया के दर्शन करा दो
शेरावाली के दर्शन करा दो
मेहरावली के दर्शन करा दो
मैं तो आयी हूँ -२ _______
मैया मेरी भोली भली,सुन्दर -२ प्यारी -२
मैं भी उनकी दासी रे मुझे मैया के दर्शन करा दो
मैं तो आयी हूँ -२ _______
मैया मेरी शिव की प्यारी ,गणपति की है वह महतारी -२
मैं भी उनकी बिटिया री , मुझे मैया के दर्शन करा दो
मैं तो आयी हूँ -२ _______
मैया ने मुझको सब कुछ दिया है ,बेटे दिए है मुझे बिटिया दी है
अब मुझको अपना बनालो माँ ,मुझे मैया के दर्शन करा दो
मैं तो आयी हूँ -२ _______
हाथ जोड़कर विनती करती, शीश झुकाकर प्रार्थना करती
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ, मुझे अपने दर्शन करा दो माँ
मैं तो आयी हूँ -२ _______
इति
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें