बधाई
नंद घर बाजे बधइया , यशोदा के लाला हुए -२
१. सारा गोकुल ऐसे सज गया , जैसे चारों धाम
यशोदा के लाला हुए ------
नंद घर बाजे बधइया , यशोदा के लाला हुए
२. सतरंग फूलों से गोकुल सज गया , केले के पत्तों से द्धार
यशोदा के लाला हुए ------,नंद घर----------------
३. रंग बिरंगी ग्वालिन सज गयीं , गायें मंगल गान
यशोदा के लाला हुए ------,नंद घर----------------
४. भर-भर दोने लड्डू बंट गए , बंट गए मोतियन हार
यशोदा के लाला हुए ------,नंद घर----------------
५. सारे देवी देवता फूल बरसावें , तेरा जुग -जुग जीवे लाल
यशोदा के लाला हुए ------,नंद घर----------------
६. ढोलक बाजे मंजीरा बाजे , और बाजे मृदंग
यशोदा के लाला हुए ------,नंद घर----------------
७. हम सब सखियाँ गोकुल पहुचीं , कान्हा की लेने बलइयां
यशोदा के लाला हुए ------,नंद घर----------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें