भजन
बोलो कृष्ण कन्हैया, बोलो बंशी बजैया-२
तेरी जय हो ,तेरी जय हो-२
१. तुम ही तो हो रास रचइया,तुम ही तो हो नाग नथइया
तुम ही तो हो माखन चुरैया ,तुम ही तो हो चित्त चुरैया
तेरी जय हो , तेरी जय हो-२
बोलो कृष्ण कन्हैया, बोलो बंशी बजैया-२
२. मथुरा में तुमने जन्म लियो है , गोकुल में तेरा पालन हुआ है
तेरी दो-दो मइया , बलराम तेरो भइया
तेरी जय हो , तेरी जय हो-२
बोलो कृष्ण कन्हैया, बोलो बंशी बजैया-२
३. तेरी शक्ति का पार ना पाया , मायाबियों को मार गिराया
मुष्टिक को तूने मार गिराया , कंस को तूने स्वर्ग सिधारा
तेरी जय हो , तेरी जय हो-२
बोलो कृष्ण कन्हैया, बोलो बंशी बजैया-२
४. माता-पिता को जेल छुड़ाया , उग्रसेन को राज दिलाया
नीलम भी तो है तेरी दासी , भव से पार कर दीजो
तेरी जय हो , तेरी जय हो-२
बोलो कृष्ण कन्हैया, बोलो बंशी बजैया-२
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें