भजन
बाबा बर्फानी , बाबा बर्फानी -२
भक्ता तेरा भरते पानी-----------------
बाबा बर्फानी , बाबा बर्फानी -२
लीला तेरी-लीला तेरी
लीला तेरी न किसी ने जानी
१. गौरा के तुम पति प्यारे, गणपति के हो पिता प्यारे
रिद्धि-सिद्धि के सास ससुर हो,शुभ-लाभ के दादी-दादा
कैसी सुन्दर गृहस्थी -२
बाबा बर्फानी , बाबा बर्फानी -२
भक्ता तेरा भरते पानी-----------------
२. शिव विष्णु की भक्ति करते , विष्णु शिवकी भक्ति करते
इक दूजे की भक्ति करते , ॐ नाम का जप हैं करते
कैसे सुन्दर यार -२
बाबा बर्फानी , बाबा बर्फानी -२
भक्ता तेरा भरते पानी-----------------
३. समय-समय पृथ्वी पर आते , दुष्टों को है मार गिराते
भक्तों का उद्धार हैं करते , खाली झोली पल में भरते
भक्तों से हैं करते प्यार -२
बाबा बर्फानी , बाबा बर्फानी -२
भक्ता तेरा भरते पानी-----------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें