भजन
तेरा भला करें भगवान ,भजले राम राम राम-२
तेरा हो जाये कल्याण ,भजले राम राम राम-२
१. राम लखन सिया बोलन लागे, केवट पार कराओ
जो संसार को पार लगाता, कैसे पार कराऊँ
फिर भी पार किया श्री राम, भजले राम राम राम
तेरा हो जाये---------------, तेरा भला करें-----------
२. राम लखन कुटिया में पहुँचे, शबरी सोचन लागी
जो संसार को है खिलाता, उसे मैं क्या खिलाऊँ
फिर भी बेर खिलाये श्री राम, भजले राम राम राम
तेरा हो जाये---------------, तेरा भला करें-------------
३. नरसी मन में सोचन लागे, कौन भरेगा भात
मेरे पास तो कुछ भी नहीं है, क्या करूँ भगवान
कैसा भात भरा भगवान, देखे है सारा संसार
तेरा हो जाये---------------, तेरा भला करें-------------
४. मीरा मन ही मन में सोचे, कैसे मिले भगवान
ऐसा क्या करूं मैं जिससे, मुझे मिले भगवान
विष का प्याला पी गयी है, भजले राम राम राम
तेरा हो जाये---------------, तेरा भला करें-------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें