भजन
श्याम तेरी मुरली तो कर गयी दीवाना
कर गयी दीवाना, कर गयी बेगाना
श्याम तेरी मुरली---------------------
१. मुरली की धुन पे हुईं गोपियाँ दिवानी-२
सुध बुध बिसराये गयीं हो गयीं बेगानी
श्याम तेरी मुरली---------------------
२. मुरली की धुन सुन दौड़े आये ग्वाले-२
झूमे नाचें गायें हुए मतवाले
श्याम तेरी मुरली---------------------
३. मुरली की धुन सुन मुग्ध हुई गउएँ-२
इक टक निहार रहीं कान्हा की सुरतिया
श्याम तेरी मुरली---------------------
४. मुरली की धुन सुन दौड़े बृजबासी-२
सारा बृजमंडल तो हुआ मस्ताना
श्याम तेरी मुरली---------------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें