भजन
मेरी मेहंदी का रंग लाल,मेहंदी रंग भरी
रचालो दोनों हाथ माँ अरदास मेरी
१. हरे हरे पत्ते तोड़ के लायी , पीसी सारी रात
सब भक्तों ने माँ के लगाई ,रच गए दोनों हाथ
मेरी मेहंदी-------------------
२. अम्बे लगाएं जगदम्वे लगाएं , पीसी सारी रात
सब सखियों ने माँ के लगाई ,रच गए दोनों हाथ
मेरी मेहंदी-------------------
३. काली लगाएं चामुंडा लगाएं , पीसी सारी रात
हम सब ने भी माँ के लगाई ,रच गए दोनों हाथ
मेरी मेहंदी-------------------
४. सातों बहना मेहंदी लगाएं , पीसी सारी रात
दासी नीलम माँ के लगाए ,रच गए माँ के हाथ
मेरी मेहंदी-------------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें