भजन
फूलों से सज रही है, राधा कृष्ण की ये जोड़ी
देखो सुन्दर लग रही है-२ ,दोनों की युगल जोड़ी
१, फूलों से मुकुट बनाया ,दोनों के शीश सजाया
देखो सुन्दर लग रहे हैं-२ ,दोनों के नयन कटीले
फूलों से सज रही है---------------------------------
२. फूलों से हार बनाया ,दोनों के गले पहनाया
देखो सुन्दर लग रहे हैं-२ ,दोनों के होठ रसीले
फूलों से सज रही है---------------------------------
३. फूलों से कंगन बनाया ,दोनों के हाथ पहनाया
देखो सुन्दर लग रही है-२ ,हाथों की ये मुरली
फूलों से सज रही है---------------------------------
४. फूलों से तगड़ी बनाई ,दोनों को है पहनाई
देखो सुन्दर लग रही है-२ ,ये अदा खड़े होने की
फूलों से सज रही है---------------------------------
फूलों से सज रही है---------------------------------
देखो सुन्दर लग रही है-२ ,टेढ़ी चाल ये सुहानी
फूलों से सज रही है---------------------------------
६. फूलों से चुंदरी बनाई ,दोनों को है उढ़ाई
देखो सुन्दर लग रही है-२ ,दोनों की प्यारी छवि
फूलों से सज रही है--------------------------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
देखो सुन्दर लग रही है-२ ,दोनों की प्यारी छवि
फूलों से सज रही है--------------------------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें