होली
मथुरा में उड़े रे गुलाल,कहियो मेरे कान्हा सेबरसाने में उड़े रे गुलाल,कहियो मेरे कान्हा से
कहियो मेरे कान्हा से,कहियो मेरे कान्हा से
मथुरा में उड़े रे ------------------------------
१. होलिका मार प्रह्लाद बचायो-२ ,
इसी ख़ुशी में त्योहार ,कहियो मेरे कान्हा से
कहियो मेरे कान्हा से ,कहियो मेरे कान्हा से
मथुरा में उड़े रे ------------------------------
२. आप भी अइयो संग भोले जी को लइयो-२ ,
भांग रखी है तैयार,कहियो मेरे कान्हा से
कहियो मेरे कान्हा से ,कहियो मेरे कान्हा से
मथुरा में उड़े रे ------------------------------
३. आप भी अइयो संग राधा जी को लईयो,
आप भी अइयो संग गोपियों को लईयो,
मैं भी करूंगी इंतज़ार ,कहियो मेरे कान्हा से
कहियो मेरे कान्हा से ,कहियो मेरे कान्हा से
मथुरा में उड़े रे ------------------------------
४. आप भी अइयो संग देवताओं को लईयो,
आप भी अइयो संग देवियों को लईयो,
हम सब करेंगे सत्कार ,कहियो मेरे कान्हा से
कहियो मेरे कान्हा से ,कहियो मेरे कान्हा से
मथुरा में उड़े रे ------------------------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें