भजन
लांगुरिया मेरा बड़ा सयाना ,मैया संग में आता है
मैया संग में रहता है ,मैया की सेवा करता है
लांगुरिया मेरा ----------------------------
१. लांगुर मेरा बड़ा सलोना ,माँ के मन को भाता है
जहाँ जहाँ मइया जाती है ,वहाँ वहाँ लांगुर जाता है
लांगुरिया मेरा ----------------------------
जहाँ जहाँ छंद होयें मइया के,लांगुर वहीँ पे रहता है
लांगुरिया मेरा ----------------------------
३. लांगुर मेरा बड़ा रंगीला ,सखियों के मन भाता है
भक्तों को खूब हँसता है ,भक्तों को खूब नाचता है
लांगुरिया मेरा ----------------------------
४. लांगुर मेरा बड़ा ही चंचल ,भक्तों पे रौब जमाता है
उछल-उछल के कूद-कूद के ,खूब ही मस्ती करता है
लांगुरिया मेरा ----------------------------
५. लांगुर मेरा बड़ा अलबेला ,नवरात्रों में आता है
सारे जग में धूम मचाता ,हलवा पूरी खाता है
लांगुरिया मेरा ----------------------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें