भजन
अमरनाथ की यात्रा करलो ,मौका मिले न बारम्बार
भोलेनाथ का दर्शन करलो , नरतन मिले न बारम्बार
अमरनाथ की यात्रा करलो, मौका-----------------
१. अमरनाथ की यात्रा कठिन है, भोले पार लगाते हैं
शिवलिंग के दर्शन करने को, लोग हज़ारों आते हैं
शिव गौरा का दर्शन करलो,नरतन मिले न बारम्बार
अमरनाथ की यात्रा करलो, मौका-----------------
आते जाते खा पीकर के, जय-जयकार लगाते हैं
गणपति जी के दर्शन करलो, नरतन मिले न बारम्बार
अमरनाथ की यात्रा करलो, मौका-----------------
३. गुफा के अंदर देखो नज़ारे, शिव भोले की महिमा के
रोते रोते आते भक्ता, हँसते हँसते जाते हैं
नंदी जी का दर्शन करलो, नरतन मिले न बारम्बार
अमरनाथ की यात्रा करलो, मौका-----------------
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें