भजन
ओढ़ चुनरिया लाल, मैया बड़ी प्यारी लगे
मैया के गालों का रंग लाल, मैया बड़ी प्यारी लगे
ओढ़ चुनरिया-------------------
१. लाल लाल बिंदिया, लाल लाल सिन्दूर
होठों का रंग है लाल, मैया बड़ी प्यारी लगे
ओढ़ चुनरिया-------------------
२. लाल लाल चूड़ी, लाल लाल मेहँदी
कंगनों का रंग है लाल, मैया बड़ी प्यारी लगे
ओढ़ चुनरिया-------------------
३. लाल लाल पायल, लाल लाल बिछुए
महावर का रंग है लाल, मैया बड़ी प्यारी लगे
ओढ़ चुनरिया-------------------
४. लाल लाल साड़ी, लाल लाल चोला
चुनरी का रंग है लाल, मैया बड़ी प्यारी लगे
ओढ़ चुनरिया-------------------
५. लाल लाल लौंगे, लाल लाल नरियल
मेवों का रंग है लाल ,मैया बड़ी प्यारी लगे
ओढ़ चुनरिया-------------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें