भजन
तेरे बिगड़े बनेंगे सब काम, भजले राम राम राम
तेरी सुध लेंगे घनश्याम, भजले श्याम श्याम श्याम
तेरे बिगड़े ----------------------
१. मेरी नइया भंवर विच डोले, इसको कौन संभाले
तू करदे प्रभु के हवाले, वो आप ही आप सँवारे
बेड़ा पार करेंगे भगवान, भजले राम राम राम
तेरी सुध लेंगे घनश्याम, भजले ------------------
२. ये मन है बड़ा ही चंचल,तू करदे प्रभु के अर्पण
ये मन है रेस का घोड़ा, जो पल पल में है दौड़ा
तू कसले इसकी लगाम, भजले राम राम राम
तेरी सुध लेंगे घनश्याम, भजले ------------------
३. तेरी रहमत के अजब नज़ारे,भक्तों को लगते प्यारे
भक्त तेरे दर आवें , अपना सोया भाग्य जगावें
कृपा करेंगे भगवान, भजले राम राम राम
तेरी सुध लेंगे घनश्याम, भजले ------------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें