भजन
हम तो जाएं माँ दर्शन को , भक्तों तुम भी आओ
मन की मुरादें पाओ , अपनी झोली भर ले जाओ
हम तो जाएं ----------------------------
१. तुम मत देखो पैर के छाले , दौड़ के भक्ता आओ
मंजिल बड़ी दूर है माँ , जल्दी पार लगाओ ,
हाँ जल्दी पार लगाओ , हम तो -----------
२. हम तो हैं औलाद माँ की , हमको दर्शन देगी
सर पे रखके हाथ अपना , हमको प्यार करेगी
हाँ हमको प्यार करेगी , हम तो -----------
३. माँ के दर सब एक हैं , कोई नहीं पराया
सब पे रखके अपनी छाया , जग में उनकी माया
हाँ जग में उनकी माया , हम तो -----------
४. रहमत बरसे रात दिन , देखो माँ की महिमा
देखे है संसार सारा , माँ की गरिमा
हाँ माँ की गरिमा , हम तो -----------
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें