भजन
गुरूजी मैं तो ओढ़ चुनरिया, ठाड़ी मंदिर में
गुरूजी मैं तो ओढ़ चुनरिया, ठाड़ी मंदिर में
१. राम नाम से रंग ली चुनरिया,कृष्ण नाम से रंग ली चुनरिया
प्रभु नाम से रंग लिया चोला ,ठाड़ी रे मंदिर में
गुरूजी मैं तो -------------------------
२. गुरु नाम की महिमा न्यारी ,जिसने जानी उसने मानी
गुरूजी कर दो भव से पार ,ठाड़ी रे मंदिर में
गुरूजी मैं तो -------------------------
३. गुरु शरण में आ जाओ भक्तों ,हाथ गुरु का सर पे रखलो
गुरूजी तेरा करेंगे कल्याण ,ठाड़ी रे मंदिर में
गुरूजी मैं तो -------------------------
४. गुरु शरण में जो भी जाता , जनम मरण से छुट्टी पाता
प्रभु चरण में वह समाता ,ठाड़ी रे मंदिर में
गुरूजी मैं तो -------------------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें