भजन
मंदिर में हो रही जय जयकार ,
कि मइया मेरी आयी हैं
आयी हैं माँ आयी हैं -२ ,मंदिर में हो रही जय जयकार
१. हनुमत संग में लांगुर आये ,बांध के घुंघरू खूब ही नाचे
मंदिर में मची है धमाल , कि मइया आयी है
मंदिर में हो रही--------------------------------
२. रंग बिरंगे फूल मंगाए ,अपनी माँ को खूब सजाये
फूलों की हो रही बरसात , कि मइया आयी है
मंदिर में हो रही--------------------------------
३. ढोलक बाजे मंजीरे बाजे ,सब भक्तों की ताली बाजें
गूँज रही है शहनाई ,कि मइया आयी है
मंदिर में हो रही--------------------------------
४. ध्वजा नारियल भेंट चढ़ाएं ,फल मेवा का भोग लागाएं
मइया को मनायें आज ,कि मइया आयी है
मंदिर में हो रही--------------------------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें