भजन
जय माँ जय माँ जय माँ भवानी ,काली तुम कहलाती हो
काली तुम कहलाती हो ,महाकाली कहलाती हो
१. जब हरि ने तुम्हे पुकारा ,योगनिद्रा बन आती हो
जाँघ पे रख मधुकैटभ को मारा ,योगमाया कहलाती हो
जय माँ जय माँ जय माँ भवानी---------------------------
२. माँ अम्बे ने तुम्हे पुकारा ,जगदम्बे रूप में आती हो
महिषासुर को मार गिराकर ,महिषामर्दिनी कहलाती हो
जय माँ जय माँ जय माँ भवानी---------------------------
३. माँ दुर्गे ने तुम्हे पुकारा ,चण्डी रूप में आती हो
चण्ड -मुण्ड को मार गिराकर ,चामुण्डा कहलाती हो
जय माँ जय माँ जय माँ भवानी---------------------------
४. माँ चण्डिका ने तुम्हे पुकारा ,कालिका रूप में आती हो
रक्तबीज को मार गिराकर ,महाकाली कहलाती हो
जय माँ जय माँ जय माँ भवानी---------------------------
५. माँ चण्डी ने तुम्हे पुकारा ,शिवदूती बन आती हो
शुम्भ-निशुम्भ को मार गिराकर ,अम्बे माँ कहलाती हो
जय माँ जय माँ जय माँ भवानी---------------------------
शरणागत
नीलम सक्सेना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें